COVID-19 वैक्सीन
अक्सर पूछे गए प्रश्न (FAQ)
2/1/2021 को अपडेट किया गया
यह वैक्सीन आपको COVID-19 से बीमार होने से बचाव में मदद करेगी। यह महामारी को तेजी से खत्म करने में भी हमारी मदद करेगी।
COVID-19 एक बहुत गंभीर और संक्रामक बीमारी है। COVID-19 से पहले ही 400,000 से अधिक अमेरिकीयों की मौत हो चुकी है। तुलना करने पर, मौसमी फ्लु से 2019 में 34,000 अमेरिकीयों की मौत हुई थी। यदि आप वैक्सीन लेते हैं तो आप स्वयं आपने आप को और दूसरों को COVID-19 से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।
वैक्सीन आपके शरीर की उस वायरस को पहचानने में मदद करती है जिसके कारण COVID-19 होता है। जब एक बार आपका शरीर जान लेता है कि वायरस कैसा दिखाई देता है तो आपके शरीर की सुरक्षा प्रणाली वायरस से लड़ सकती है।
आपका शरीर प्राकृतिक रूप से प्रोटीन का निर्माण करता है जिन्हें एंटीबॉडीज कहते हैं। ये एंटीबॉडीज आपके शरीर में प्रवेश करने वाले हानिकारक वायरसों से लड़ते हैं। परंतु, एंटीबॉडीज को यह जानने की जरूरत होती है कि कौन से वायरस से लड़ना है। एक नया वायरस एंटीबॉडीज की पहचान में आए बगैर आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो वायरस आपके शरीर द्वारा वापस लड़ने से पहले आक्रमण कर सकता है। एक वैक्सीन आपके शरीर को हानिकारक वायरस की शीघ्रता से पहचान करने, और उससे लड़ने के लिए एंटीबॉडीज तैयार करने के लिए प्रशिक्षित करता है। किसी भी वैक्सीन में कोई जीवित वायरस नहीं होता है इसलिए आपको COVID-19 होने के बारे में चिंता नहीं करनी होगी।
हम 16 वर्ष या अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
परंतु, यदि आप गर्भवती हैं तो आपको अपने डॉक्टर से पता करना चाहिए। और यदि आपको वैक्सीन में किसी घटक से गंभीर एलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया हुई थी तो आपको वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए। यदि आपका एलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया का इतिहास रहा है या आपके प्रश्न हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
हाँ. यू.एस. फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) वैक्सीनों को केवल तभी मंजूरी देती है जब उन्हें पता लगे कि वे सुरक्षित और प्रभावी हैं। वैक्सीन को मंजूर करने के लिए, वैज्ञानिक प्रत्येक नई वैक्सीन का अनेक लोगों पर यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण करते हैं कि वे सुरक्षित और प्रभावी हैं।
40,000 से अधिक अमेरिकीयों पर Pfizer वैक्सीन के साथ परीक्षण किया गया था, और 30,000 पर Moderna वैक्सीन के साथ परीक्षण किया गया था। इन परीक्षणों ने दर्शाया कि ये वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं। इसी कारण से, FDA ने Pfizer और Moderna द्वारा निर्मित वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है। मंजूरी के लिए और वैक्सीनों की समीक्षा की जा रही है और भविष्य में उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
प्रत्येक नई वैक्सीन का सुरक्षित और प्रभावकारिता के लिए परीक्षण किया जाता है। यह ऑप्रेशन वार्प स्पीड के लिए भी सत्य है जिसने वैक्सीन के परीक्षण की गति को तेजी दी। परंतु, हालांकि परीक्षण तेजी से हुए, वैक्सीन सभी सामान्य चरणों से गुजरी है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यह सुरक्षित है।
वैक्सीनों का परीक्षण तीन प्रमुख चरणों (चरण I, चरण II, चरण III क्लिनिकल ट्रायल) से गुजरता है। चरण I में, डॉक्टर वालंटियर्स को वैक्सीन देते हैं। यह रिसर्च जानकारी प्रदान करती है कि कितनी वैक्सीन देनी है, और वैक्सीन के सुरक्षित होने के बारे में शुरूआती विचार प्राप्त होता है। चरण 1 में, केवल छोटी संख्या में लोगों को वैक्सीन मिलती है क्योंकि यह बिल्कुल नई है। यदि वैक्सीन सुरक्षित दिखाई देती है तो इस पर आगे चरण II में परीक्षण किया जाता है।
चरण II में, वैक्सीन का यह देखने के लिए परीक्षण किया जाता है कि यह कितने अच्छे ढंग से कार्य करती है, और दुष्प्रभावों को देखा जाता है। यदि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी दिखाई देती है तो यह चरण III में जाती है।
चरण III में, वैक्सीन 30,000 से अधिक लोगों को दी जाती है ताकि विविधतापूर्ण जनसंख्या में वैक्सीन की प्रभावकारिता और सुरक्षित होने के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।
सामान्यत: इन तीन चरणों में अनेक वर्ष लगते हैं। इसका कारण वैक्सीन के परीक्षण के लिए निधि का प्रावधान करने, दस्तावेज जमा करवाने, और वालंटियर्स की भर्ती करने में समय लगता है। वार्प स्पीड ने निधि उपलब्ध करवा के और दस्तावेज कार्य तेजी से करके रिसर्च को तेजी से करने में मदद की। इस प्रकार, COVID-19 वैक्सीन का सभी तीनों चरणों में परीक्षण किया गया और यह सुरक्षित और प्रभावी दिखाई दी।
प्रत्येक स्टेट, काउंटी और शहर की वैक्सीन देने की अपनी प्रक्रिया है। लोगों का आयु, रोजगार, या अन्य कारकों के आधार पर प्राथमिकता समूहों के अनुसार कार्यक्रम तय किया गया है। आप अपने डॉक्टर, नियोक्ता, या स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से पूछ सकते हैं। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एण्ड प्रीवेंशन की वेबसाइट है जहां आप अपना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग खोज सकते हैं।
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/vaccines/index.html
सटीक जानकारी के लिए सबसे अच्छा स्रोत आपका स्वास्थ्य प्रदाता या U.S. सरकार की किसी स्वास्थ्य एजेंसी जैसे Centers for Disease Control and Prevention (CDC) या किसी स्टेट या स्थानीय काउंटी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट है।
नहीं। FDA से अनुमोदित वैक्सीन आपको कोरोनावायरस (SARS-CoV2 भी कहा जाता है) नहीं देगी जिसके कारण COVID-19 होता है।
नहीं। ये सभी मिथक हैं। वे सच नहीं हैं।
Pfizer और Moderna वैक्सीनों से कुछ लोगों में दुष्प्रभाव उत्पन्न हो सकते हैं। यह सामान्य है। सामान्य दुष्प्रभावों में शामिल हैं:
- जहां टीका लगाया जाता है वहां और अन्य पेशियों और जोड़ों में दर्द
- थकान
- हल्का बुखार
- सिरदर्द
- कंपकंपी छूटना
दुष्प्रभाव हल्के होते हैं, परंतु अक्सर दूसरे टीके के बाद देखने में आते हैं। अधिकतर दुष्प्रभाव 1-2 दिनों के बाद गायब हो जाते हैं।
आपको वैक्सीन से एलर्जी होने का संयोग हो सकता है। यदि आपका एलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया होने का इतिहास रहा है तो वैक्सीन लेने से पहले अपने डॉक्टर से बातचीत करें।
हाँ। डॉक्टर वैक्सीन लेने की सलाह देते हैं चाहे आपको पहले ही COVID-19 हो चुका है। कुछ ऐसे लोगों की रिपोर्टें है जो पहले COVID-19 से बीमार हुए थे और फिर बाद में दोबारा COVID-19 से पीड़ित हो गए।
शायद। वर्तमान में ऐसा लगता है कि वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है, परंतु हम सुनिश्चित नहीं हैं। अभी तक पर्याप्त रिसर्च नहीं हुई है, यद्यपि हमें भविष्य में जानकारी मिल सकती है।
अपने डॉक्टर से सलाह करें। यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एण्ड प्रीवेंशन (CDC) और अमेरिकन कॉलेज ऑफ आब्स्ट्रेशियन्स एण्ड गायनोलॉजिस्ट्स दोनों का कहना है कि यह व्यक्तिगत चुनाव है। अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/vaccines/recommendations/pregnancy.html
https://www.acog.org/covid-19/covid-19-vaccines-and-pregnancy-conversation-guide-for-clinicians
हाँ। वर्तमान में हमें जानकारी नहीं है कि वैक्सीन कितने समय तक आपको वायरस से सुरक्षित रखेगी। कुछ वैक्सीनें आजीवन सुरक्षा प्रदान करती हैं। अन्य वैक्सीनें आपको केवल थोड़े समय तक सुरक्षा प्रदान करती हैं। जब तक हम यह नहीं जान लें कि वैक्सीन कितने समय तक सुरक्षा प्रदान करेगी, हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और एक मास्क पहनना जारी रखना चाहिए।
शायद। कई विशेषज्ञों का मानना है कि COVID-19 वैक्सीन कुछ उत्परिवर्तनों के प्रति सुरक्षा प्रदान करेगी। लेकिन, यह भी संभव है कि वैक्सीनें कुछ उत्परिवर्तनों के विरूद्ध कम प्रभावी हों। कुछ वैक्सीनें लंबे समय तक कार्य करती हैं, जैसे चेचक की वैक्सीन। अन्य वैक्सीनें थोड़े समय के लिए कार्य करती हैं, और उन्हें अपडेट करने की जरूरत होती है, जैसे फ्लु वैक्सीन। COVID-19 के मामले में यह जानना अभी बहुत जल्दबाजी है।
इसके बावजूद, वर्तमान वैक्सीन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। महामारी का अभी प्रसार हो रहा है। जितने अधिक लोग वैक्सीन लेंगे, उतनी ही तेजी से हम महामारी पर नियंत्रण कर सकते हैं।
Moderna और Pfizer द्वारा तैयार वैक्सीनें लोगों को COVID-19 से बीमार होने से रोकने में लगभग 95% प्रभावी हैं। इसका मतलब है कि आपके कभी भी वैक्सीन नहीं लेने की तुलना में यदि आप वैक्सीन लेते हैं तो आपके COVID-19 से पीड़ित होने के जोखिम लगभग 95% कम होते हैं। परंतु, यदि आपको वैक्सीन दी गई है तो भी आपको COVID-19 होने का संयोग हो सकता है।
अन्य वैक्सीनों की प्रभावकारिता Moderna और Pfizer की वैक्सीनों से अधिक या कम हो सकती है। आपको अभी भी मास्क पहनना, बार-बार अपने हाथ धोते रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए जब तक सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एण्ड प्रीवेंशन (CDC) पुष्टि नहीं करते हैं कि इन व्यवहारों का अनुपालन बंद करना अब सुरक्षित है।
हमें अभी जानकारी नहीं है कि क्या ये वैक्सीन आपके छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावकारी हैं।
परंतु, इस समय वैज्ञानिक इस प्रश्न पर अध्ययन कर रहे हैं। हमें भविष्य में जानकारी मिल सकती है कि क्या ये वैक्सीनें बच्चों के लिए उपयुक्त है।
आप यहाँ CDC की वेबसाइट देख सकते हैं:
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/vaccines/8-things.html
https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/vaccines/facts.html
Disclaimer
The resources collected here are intended to provide basic information about COVID-19 to diverse communities. Please use the resources provided with caution. We do not endorse or assume responsibility for any information offered by third-party websites that are linked through this site. We strongly recommend consulting your personal health care providers and local officials for medical advice and guidelines. Due to the rapidly changing development of knowledge and guidelines around COVID-19, we have worked to confirm the origin of the links and resources to the best of our ability, but we know that some information provided may be out-of-date or incomplete. If you have any questions, please contact us at resources@aasc.ucla.edu or fill out our feedback form for suggestions.